रायबरेली अयोध्या में बाइस जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दिवाली की तरह सजेगा शहर व हर घर
रायबरेली अयोध्या में बाइस जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दिवाली की तरह सजेगा शहर व हर घर
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
गाय के गोबर से बने पांच लाख दिए अयोध्या दीप उत्सव में लगाएंगे चार चांद
उन्नाव मंगलवार को राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने जिले के आला अधिकारी को आगामी बाइस जनवरी को होने वाली प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के आवाहन पर पौष शुक्ल द्वादशी विक्रम संवत दो हजार अस्सी आने वाली दिन सोमवार बाइस जनवरी को अपने जन्मस्थान श्री रामलला के अयोध्या पुनःआगमन के रूप में श्री राम जन्म भूमि मंन्दिर के गर्भ गृह में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर इतिहास की विशालतम दीपावली मनाने के लिए देश व प्रदेश के समस्त जनपद के कोने कोने मे दीप प्रज्वलन हेतु संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने अपील कि समस्त देश वासियो से कि हम सब मिलकर बाइस जनवरी को घरों घरों मन्दिरों मन्दिरों सड़को चौराहो पर दीप जलाये अभूतपूर्व दीवाली मनाये प्रभू श्रीराम को नमन करे और चार सौ पिंचांबे वर्षों से जगह रही जो खाली बाइस जनवरी को जन्म भूमि पर आई पुनः दिवाली इस सन्देश को दूर दूर तक फैलाये संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने ठाना है अयोध्या में दीपोत्सव का एक नया विश्व रिकार्ड बनाना है और जनपद में तैयारियां तेज हो गईं बाइस जनवरी को दीपोत्सव मनाया जाएगा दीपोत्सव में इस बार सरयू तट पर पचास हजार और गंगा में इक्यावान हजार दीप जलाने का भी लक्ष्य है अंकित शुक्ला ने सभी लोगो से वहीं बाइस जनवरी को रात को दिवाली की तरह ही मनाने का यह ऐलान किया है अयोध्या में बाइस जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होगा उसी को लेकर जनपद में विभिन्न आयोजन किये जाएंगे उन्होंने बताया की श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जनपद में रंगोली बनाई जायेगी इक्कीस जनवरी को विभिन्न हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ व प्रसाद का आयोजन होगा इसके साथ ही बाइस जनवरी को गाय के गोबर से निर्मित इक्यवान हजार दीप जलाए जाएंगे वहीं हर घर पर भगवा ध्वज लगाने के साथ लाइटिंग व दीपक जलाए जायेंगे
Post a Comment