Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली गोरखपुर प्रतीक्षा गृह से बालिका फरार ,केस दर्ज

 रायबरेली गोरखपुर प्रतीक्षा गृह से बालिका फरार ,केस दर्ज


 


अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


 गोरखपुर प्रतीक्षा आश्रय गृह खोराबार से दोपहर में एक बालिका फरार हो गयी आश्रय गृह प्रभारी की तहरीर पर पुलिस अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ धारा 363 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है 

मिली जानकारी के अनुसार प्रतीक्षा आश्रय गृह खोराबार की प्रभारी सिस्टर टेस्सा के तहरीर के अनुसार अर्पिता पुत्री स्व भोला निवासी वरहटा थाना खलीलाबाद  बालिका बाल कल्याण समिति गोरखपुर के आदेश पर बालिका को खोराबार आश्रय गृह में रखा गया था  बीते अट्ठाइस नवम्बर को बालिका दोपहर दो  बजे ऊपरी मंजिल से नीचे अपने कमरे में गयी लेकिन वह कमरे में नही जाकर वह वहां से फरार हो गयी  बालिका के मामले में खलीलाबाद थाने में पूर्व में मुकदमा अपराध संख्या 382/23 के तहत धारा 363 , 323 , 376 का केस दर्ज है प्रतीक्षा आश्रय गृह खोराबार के प्रभारी सिस्टर टेस्सा की तहरीर पुलिस धारा 363 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है

कोई टिप्पणी नहीं