Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली काशी में सवा सौ करोड़ शिवलिंग की दुर्दशा पहले पूजन फिर गिनीज बुक में नाम शामिल

 रायबरेली काशी में सवा सौ करोड़ शिवलिंग की दुर्दशा पहले पूजन फिर गिनीज बुक में नाम शामिल



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अब घाट पर जहां तहां फेंके मिले पार्थिव शिवलिंग


वाराणसी वाराणसी में पिछले दिनों सवा करोड़ शिवलिंग पूजन का रिकॉर्ड बना था शिवाला घाट के पास चेतसिंह किले में एक करोड़ एक लाख शिवलिंग पूजन हुआ था  इस महाआयोजन के दौरान ही गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम वाराणसी में मौजूद थी  गिनीज बुक की टीम ने इस आयोजन को अपने रिकॉर्ड में शामिल करने की घोषणा की थी आयोजक टीम ने बताया था कि इन पार्थिव शिवलिंग को काशी के घर-घर में पहुंचाया जाएगा  केवल देश ही नहीं इसे विदेशों तक भी भेजकर विश्वशांति की कामना की जाएगी

अब इस आयोजन के एक सप्ताह से ज्यादा बीतने के बाद यह पार्थिव शिवलिंग मंगलवार को घाट पर जहां-तहां बिखरे नजर आए  आयोजन और इसके गिनीज बुक में नाम दर्ज होने के बाद सभी साधु संत नदारद हो गए जिसका वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने आयोजकों को कोसना शुरू कर दिया  बताया जा रहा है कि यह कारनामा उन्हीं लोगों का है जिन्होंने दस दिन पहले काशी में सवा सौ करोड़ शिवलिंग पूजन का रिकॉर्ड बनाया हवा-हवाई पूजा करने वाले लाग अपना उल्लू सीधा करके चलते बने  इस आयोजन में काशी के कई रसूखदार लाग भी शामिल हुए लेकिन शिवलिंग का अनादर किया गया  लोग दबी जुबान से बस यही बातें कर रहे थे कि क्या उन लोगों को ये बात पता है यदि नहीं पता तो चेत सिंह किले पर आकर देखें



शिवाला घाट के चेतसिंह किले पर यह आयोजन विजयानंदनाद गुरू सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित हुआ था इसमें दक्षिण भारत के पांच  सौ वैदिक ब्राहमण और विद्वानों ने सोलह तरीके से विधिवत पूजा और अभिषेक कराया था बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर स्वरुप में अलग-अलग बनाए गए थे इस दौरान स्थानिव शिव स्थलों को भी पंडाल में जगह दिया गया था उस समय बताया गया था कि इन सभी शिवलिंग को हैदराबाद में बनाकर वाराणसी लाया गया था अब इन पवित्र शिवलिंग की यह दुर्दशा देख लोग आयोजकों को कोसने से पीछे नहीं हट रहे

कोई टिप्पणी नहीं