Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ नगर निगम के सफाई कर्मचारी संयुक्त मंच की नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक बैठक

 लखनऊ नगर निगम के सफाई कर्मचारी संयुक्त मंच की नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक बैठक



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाद दाता प्रवीण सैनी


लखनऊ नगर आयुक्त  इंद्रजीत सिंह जी की अध्यक्षता में लालबाग अंतर्गत मुख्यालय स्थित छोटे कमेटी हॉल में लखनऊ नगर निगम सफाई कर्मचारी संयुक्त मंच के साथ एक बैठक आहूत की गई।बैठक में समस्त बड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा की गई एवं अहम निर्णय भी लिए गए

उक्त बैठक में सफाई कर्मचारियों के मृतक आश्रित की नियुक्ति हेतु पूर्व मे  कमेटी मे संशोधन कर नई कमेटी वनाये जाने पर सहमति जाहिर की गई

इसके अतिरिक्त सफाई कर्मचारीयों के स्थायीकरण को किये जाने पर सहमति जाहिर की गई साथ ही ऐसे संविदा कर्मचारी जो कोरोना काल मे अपने घर चले गए थे उनको पुनः रोजगार देने के उद्देश्य से वापस लाये जाने के निर्देश जारी किए गए


इसके अतिरिक्त कार्यपर्वेक्षकबीट इंचार्ज के पद नाम में परिवर्तिन कर सहायक सफाई नायक' करने के लिए एक कमेटी का गठन किये जाने के निर्देश जारी किए गए


उक्त बैठक में अपर नगर आयुक्त ललित कुमार मुख्य एवं वित्त लेखा अधिकारी नंदलाल कुरील एवं नगर स्वास्थ अधिकारी सहित कर्मचारियों में  नरेंद्र वाल्मीकि सुनील धानुक  कमल वाल्मीकि  राम नरेश दीवान श्निर्मल धानुक  प्रत्येन्द्र कुमार सई धानुक व चौधरी वीर सिंह उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं