ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से विंटर वंडरलैंड उत्सव मनाया गया
ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से विंटर वंडरलैंड उत्सव मनाया गया
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
पलिया सम्पूर्णानगर के बीच स्थित मुराराखेड़ा में ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में विंटर वंडरलैंड उत्सव के कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक गुरुकृपाल सिंह प्रधानाचार्या झुम्पामल ने सरस्वती पूजन कर दिया जलाकर कार्यक्रम का आयोजन किया । इसके बाद छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत लुंगी डांस सोलो सांग चंदा चमके चुनरी जयपुर से मंगवाई आदि की बेहतरीन प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया। साथ में जूनियर व सीनियर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल जैसे कि मटकी फोड़ निशानेबाजी रिंग फेकना बॉल फेंक कर गिलास गिरना आदि स्टलों को लगाकर उसको आकर्षक बनाया । उत्सव में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने मेधावियों छात्र छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अभिभावकगण व विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
Post a Comment