Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

विधायक के प्रयास से बदल रहा है बदलापुर

 विधायक के प्रयास से बदल रहा है बदलापुर


बदलापुर जौनपुर। 

बदलापुर नगर पंचायत के विकास के लिए 72 लाख 66 हजार की धनराशि के लिए प्रस्ताव भेजा गया था जिसके सापेक्ष प्रथम किस्त 36 लाख 33 हजार रूपय जारी कर दिया गया है जिससे बदलापुर नगर पंचायत का विकास बहुत ही तीव्र गति से होगा विभिन्न वार्डो में इंटरलॉकिंग, नाली निर्माण किए जाने हेतु धनराशि जारी करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री  एके शर्मा  को बदलापुर नगर पंचायत की पूरी जनता ने धन्यवाद दिया कार्य प्रारंभ हो जाने के बाद बाकी की धनराज भी जारी हो जाएगी जिससे बदलापुर नगर पंचायत अब हाईटेक बदलापुर हो जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं