रायबरेली अलीगढ़ दिगम्बर जैन महासमिति के तत्वावधान में राहगीरों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया
रायबरेली अलीगढ़ दिगम्बर जैन महासमिति के तत्वावधान में राहगीरों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ भगवान महावीर के पच्चीस सौ पच्चीस वें निर्वाण महोत्सव वर्ष के अंतर्गत आज मंगलवार को मानव उपकार संस्था की अन्नपूर्णा भोजन थाली का शुभारंभ कैलाश फार्म के निकट रूसा अस्पताल आगरा रोड पर किया गया यहां पर आज की सेवा दिगंबर जैन महासमिति इकाई के तत्वाधान में समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन गढ़ी परिवार की वैवाहिक गठबंधन दिवस की अड़तालिस वीं वर्षगाँठ पर उनके पुत्र अभिनव जैन प्रियंक जैन और पुत्रवधू चारु जैन एकता जैन तथा पौत्र-पौत्रिया कृति,वत्सल विदित तथा समस्त गढ़ी परिवार द्वारा प्रदान किये गये आर्थिक सहयोग की बदौलत तथा मानव उपकार संस्था के वरिष्ठ मानव सेवक राजीव जैन श्री दिगंबर जैन महासमिति की प्रेरणा सें की राहगीरों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया मानव उपकार की इस अनूठी सेवा सें प्रसन्न होकर उपरोक्त महानुभाव के द्वारा दिये गये आर्थिक सहयोग से ये व्यवस्था इस उद्देश्य सें की गई जिससे कि अन्नपूर्णा भोजन थाली की व्यवस्था सुचारू रूप सें चलती रहें तथा जरूरतमंदों क़ो भोजन मिलता रहे इस अवसर पर शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक सुमित सर्राफ मानव उपकार सेवा संस्था के अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी समिति के मंत्री अम्बुज जैनकोषाध्यक्ष साधना जैन और समिति के सदस्य उपस्थित रहे
Post a Comment