रायबरेली अयोध्या पहुंचे सीएम योगी राम मंदिर निर्माण से जुड़े विकास कार्यों का लिया जायजा
रायबरेली अयोध्या पहुंचे सीएम योगी राम मंदिर निर्माण से जुड़े विकास कार्यों का लिया जायजा
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए सीएम योगी ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए और उनका आशीर्वाद लिया इसके बाद मुख्यमंत्री ने रामलला के दर्शन आरती व परिक्रमा की उन्होंने राम मंदिर निर्माण की प्रगति का भी जायजा लिया अयोध्या पहुंचने पर रामकथा हेलिपैड पर मुख्यमंत्री योगी को सलामी दी गई इस माह में मुख्यमंत्री का दूसरी बार अयोध्या आगमन हुआ है इससे पहले मुख्यमंत्री दो दिसम्बर को अयोध्या एयरपोर्ट का निरीक्षण करने आए थे रामलला के दर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति जानी यहां ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री को निर्माण से जुड़ी जानकारी दी योगी आदित्यनाथ ने यहां कार्य कर रहे मजदूरों से भी हालचाल पूछा मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से वर्तमान समय में चल रहे कार्य की प्रगति भी जानी निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे बाद में मुख्यमंत्री अयोध्या रेलवे स्टेशन और नवनिर्मित हवाई अड्डा के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे आगामी तीस दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे उन्होने प्रधानमंत्री के संबोधन स्थल का भी बारीकी से निरीक्षण किया राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तेजी से चल रही हैं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर जानकारी दी कि नए तीर्थ क्षेत्र पुरम में एक टेंट सिटी बनाई गई है जिसमें छह ट्यूबवेल छह किचन और दस बेड वाला एक हॉस्पिटल बनाया गया है देशभर से लगभग एक सौ पचास डॉक्टर इस हॉस्पिटल में बारी-बारी से अपनी सेवाएं देने के लिए यहां आएंगे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए करीब चार हजार संतों को भी न्योता भेजा गया है भारतीय रेलवे रामनगरी के आसपास के रेलवे स्टेशनों को सजाने-संवारने में जुटा हुआ है प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले देश के विभिन्न स्थानों से एक हजार स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है ये ट्रेनें अपने-अपने स्टेशन से उन्नीस जनवरी से अयोध्या के लिए रवाना होंगी रेलवे बोर्ड की चेयरमैन व सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने बुधवार को इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रस्तावित कार्यक्रम में दिल्ली मुंबई चेन्नई बेंगलुरु पुणे कोलकाता नागपुर जम्मू पंजाब व हरियाणा सहित कई स्थानों से हजारों श्रद्धालु के आने के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और विकास कार्यों को निर्धारित समय से पहले पूरा करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं
Post a Comment