रायबरेली अयोध्या प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में भंडारे हेतु राम भक्तों द्वारा लगातार भेजा जा रहा है अनाज
रायबरेली अयोध्या प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में भंडारे हेतु राम भक्तों द्वारा लगातार भेजा जा रहा है अनाज
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
भंडारे के लिए देशभर से राम भक्त अनाज भेज रहे हैं असम से चाय पत्ती तेजपत्ता काली मिर्च की खेप आ गई है हरियाणा से चार सौ कुंतल चावल से भरा ट्रक अयोध्या पहुंच चुका है अयोध्या में राम भक्तों के लिए पच्चीस दिसंबर से पन्द्रह मार्च तक चलेगा भंडारे का आयोजन किया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा में राम भक्तों को भोजन कराया जाएगा अयोध्या में हर स्थान पर भंडारे का भव्य आयोजन किया जाएगा भंडारे के लिए देशभर से राम भक्त अनाज भेज रहे हैं असम से चाय पत्ती तेजपत्ता काली मिर्च की खेप आ गई है हरियाणा से चार सौ कुंतल चावल से भरा ट्रक अयोध्या पहुंच चुका है रामसेवक पुरम में सामानों को रखने के लिए केंद्रीय भंडार गृह बनाया गया है यह बयान केंद्रीय भंडारगृह के प्रभारी दिवाकर दिया दिवाकर ने बताया कि भंडारे में लगने वाले सामानों की खेप पहुंचने लगी है। भंडारे को सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जाएगा अब अयोध्या आने वाले सभी राम भक्तों को नि:शुल्क भोजन और आवास की सुविधा श्री राम जन्मभूमि के ट्रस्ट की ओर से मुहैया कराई जाएगा
Post a Comment