Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली कड़े मुकाबले में जीत दर्ज कर प्रबंधक पद पर अमर सिंह ने किया कब्जा

 रायबरेली  कड़े मुकाबले में जीत दर्ज कर प्रबंधक पद पर अमर सिंह ने किया कब्जा



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 



रायबरेली-आज दिनांक इकतीस बारह दो हजार तेईस को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ग्राम सभा सेहगों पश्चिम गांव में श्रीमती रामदुलारी तालुकेदारिया इंटर कॉलेज सेहगों में प्रबंधक के पद पर उपचुनाव संपन्न हुआ  चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त राजकीय इंटर कॉलेज हलोर के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार मिश्र तथा उनके सहायक बृजेश कुमार तिवारी ने निष्पक्ष भाव से तथा संपूर्ण पारदर्शिता के साथ अपनी देखरेख में चुनाव संपन्न करवाया चुनाव में टिंसाऊ चौतीस मत पड़े जिसमें विजयी प्रत्याशी अमर सिंह को  दो सौ छह मत तथा विनोद कुमार को  एक सौ छ बीस मत प्राप्त हुए। 2 मत अवैध थे। इस प्रकार विजयी प्रत्याशी अमर सिंह आशा मतों से विजेता घोषित किए गए।

   चुनाव के दौरान पुलिस कर्मियों ने मुस्तैदी से चुनाव संपन्न करवाया जिसमें कांस्टेबल शमीम अहमद तथा कांस्टेबल राजमल कुमार ने अपना पूरा सहयोग दिया इस मौके पर श्रीमती रामदुलारी तालुकेदारिया इंटर कॉलेज सेहगों की प्रधानाचार्य आशा देवी भी चुनाव पर्यवेक्षक के साथ उपस्थित रहीं  मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों में साधारण सभा के अध्यक्ष विशाल ठेकेदार पूर्व प्रधान विनोद चौधरी जगतपाल पटेल तथा आशीष पटेल आदि  मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं