Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सीमा हैदर के बाद नींदरलेंड की गैबरीला डूडा ने मुहब्बत के लिए पार की सरहदे...

 सीमा हैदर के बाद नींदरलेंड की गैबरीला डूडा ने मुहब्बत के लिए पार की सरहदे...



परिवार ने कराया विवाह, देसी बॉयफ्रेंड संग हुई विदेशी गौरी की शादी में लगा जमावड़ा 


पाकिस्तान की सीमा हैदर के बाद एक और 'विदेशी गोरी' गैबरीला डूडा भारत की बहू बन गई है। सात समंदर पार कर प्रेमी के लिए प्रेमिका  25 नवंबर को फतेहपुर पहुंच गई। दोनों ने परिजनों की मौजूदगी में शादी रचा ली। ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव में नीदरलैंड की युवती के पहुंचने की खबर पुलिस को हुई।पुलिस ने विदेशी युवती के पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेजों की जांच पड़ताल की।


सात समंदर पार से भारत पहुंची विदेशी दुल्हनिया..


दवा कंपनी में काम करते हुए हार्दिक वर्मा की मुलाकात नीदरलैंड के बार्नेवेल्ड शहर की रहने वाली गैबरीला डूडा से हुई। मुलाकात के बाद दोनों का प्रेम परवान चढ़ा. दोनों ने लिव इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया. दो साल तक लिव इन में रहने के बाद देसी प्रेमी और विदेशी प्रेमिका गैबरीला डूडा ने शादी करने का फैसला किया। विदेशी प्रेमिका प्रेमी के साथ करीब 15 दिन पहले भारत आ गई। गुजरात के गांधीनगर स्थित घर पहुंचने पर दोनों की इंगेजमेंट परिजनो ने करवा दिया।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं