लखनऊ पंजाब की बठिंडा रैली में बोले पंजाब-चंडीगढ़ की चौदह लोकसभा सीटें हमें दो केंद्र सरकार को घेरा
लखनऊ पंजाब की बठिंडा रैली में बोले पंजाब-चंडीगढ़ की चौदह लोकसभा सीटें हमें दो केंद्र सरकार को घेरा
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
पंजाब के बठिंडा में विकास क्रांति रैली में पहुंचे आम आदमी पार्टी संयोजक दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब की तेरह और चंडीगढ़ सीटों पर दावा ठोक दिया है उन्होंने कहा कि ये सीटें अगले साल आम आदमी पार्टी को दें हालांकि उनकी यह अपील रैली में आए लोगों के लिए थी लेकिन इसे इंडिया गठबंधन से जोड़कर देखा जा रहा है
विरोधी दलों के इस गठबंधन की मीटिंग उन्नीस दिसंबर को होनी है इससे पहले केजरीवाल ने उनको इशारा कर दिया है हालांकि पंजाब कांग्रेस पहले ही लोकसभा चुनाव में आप से गठबंधन न करने की बात कह चुकी है
वहीं केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब की तीर्थ यात्रा स्कीम को रोकने की कोशिश की है दिल्ली में भी ऐसा किया गया था लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान दो दिन में इसका हल निकालेंगे
केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के लोगों को पटना साहिब व नांदेड़ स्थित हजूर साहिब लेकर जाना चाहते थे लेकिन केंद्र ने यात्रा को रोक दिया इंजन का बहाना बना ट्रेनें देने से मना कर दिया दिल्ली में भी ऐसा किया गया था कई काम दिल्ली के रोके गए लेकिन हमने करवाए पंजाब में भी मुख्यमंत्री भगवंत मान सभी को पटना साहिब व नांदेड़ साहिब लेकर जाएंगे दो दिन में इसका हल निकलेगाबठिंडा में हुई सात वीं विकास क्रांति रैली
विकास क्रांति रैली पंजाब के संगरूर, होशियारपुर लुधियाना गुरदासपुर पटियाला अमृतसर लोकसभा हलके में हो चुकी है अब सात वीं रैली बठिंडा लोकसभा हलके में की गई है बठिंडा लोकसभा के अधीन पड़ते बठिंडा-मानसा जिलों के बीचों-बीच स्थित मौड़ में आम आदमी पार्टी की रैली का चयन किया गया था जिला प्रशासन की ओर से भी रैली स्थल पर ट्रांसपोर्ट ट्रैफिक बिजली मेडिकल टीमें एंबुलेंस फायर ब्रिगेड साफ पीने का पानी आदि प्रबंध किया गया था
इस रैली में ग्यारह सौ पच्चीस करोड़ के विकास कार्य गिनाए गए बठिंडा लोकसभा के बाद रैलियां अगले साल जनवरी में की जाएंगी बीस से तीस दिसंबर तक चार साहिबजादों के शहीदी जोड़ मेला के मद्देनजर पंजाब में किसी तरह का कोई प्रोग्राम नहीं होगा
Post a Comment