Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

उत्तराखण्ड नैनीताल पहुंची पूर्व मिस इंडिया मनस्वी ममगाईं

 उत्तराखण्ड नैनीताल पहुंची पूर्व मिस इंडिया मनस्वी ममगाईं 



श्री न्यूज 24

सुरेन्द्र सैनी रामनगर संवाददाता



नैनीताल निवासी पूर्व मिस इंडिया मनस्वी ममगाईं ने भारत और अमेरिका में मॉडलिंग, फिल्मों और शॉर्ट फिल्मों में बड़ा नाम कमाया है। लेकिन अब वह गरीब, पिछड़े और दिव्यांग बच्चों का जीवन सुधारने की दिशा में कार्य करना चाहती हैं और उन्होंने इसकी शुरुआत भी कर दी है। इन दिनों मां प्रभा नैनवाल के साथ अपने ननिहाल नैनीताल भ्रमण पर आईं मनस्वी ने कहा बीते काफी समय से वह गरीब और दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य कर रही हैं। इस सिलसिले में उन्होंने उत्तराखंड में चंपावत, खटीमा, टनकपुर, हल्द्वानी का भ्रमण भी किया था। भविष्य में इस संबंध में और अधिक सक्रियता से कार्य करना चाहती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं