लखीमपुर रेड vs लखीमपुर ग्रीन के मध्य मैच खेला गया
लखीमपुर रेड vs लखीमपुर ग्रीन के मध्य मैच खेला गया
स्पोर्ट्स स्टेडियम लालपुर में खेले गए स्वर्गीय 2nd समीर श्रीवास्तव मेमोरियल जिला स्तरीय क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2023..24 में आज के मैच में लखीमपुर रेड vs लखीमपुर ग्रीन के मध्य मैच खेला गया ।जिसमें लखीमपुर ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लखीमपुर ग्रीन 22.2 ओवर 105 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिस में सर्वाधिक 57 नाबाद रन वीर सिंहने बनाए। लखीमपुर रेड की ओर से गेंदबाजी करते हुए नितिन सिंह ने 4 विकेट और दीव सिंह ने 3 विकेट चटकाए ।जवाब में लखीमपुर रेड ने 12.3 ओवर में 1 विकेट खोकर 109 रन बनाए। जिसमे सर्वाधिक रन तनु सिंह 48 नाबाद ने 37 रन वेदांत त्रिवेदी रन का योगदान दिया। । नितिन सिंह को को मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से नवाजा गया मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मुख्य अतिथि वासिफ खान (अध्यक्ष रोटरी क्लब लखीमपुर )के कर कमलों द्वारा दिया गया। मैच के दौरान, अभिषेक शुक्ला,राम जी कश्यप , इरफान मालिक,सुनील कुमार भारती,राकेश गुप्ता,अनुज गुप्ता ,सरोज मौजूद रहे। इंस्पायरिंग की भूमिका में नीरज शुक्ला, विशाल वर्मा स्कोरर रवि शंकर तिवारी ने निभाई।
Post a Comment