Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखीमपुर रेड vs लखनऊ पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया

लखीमपुर रेड  vs लखनऊ पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया



 रॉयल फ्रुडेंस डिग्री कॉलेज में खेले गए अंडर 14 प्रथम बेबी  पीहू बंसल मेमोरियल जिला इस्त्रीय लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 2023.24  में आज लखीमपुर रेड  vs लखनऊ पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया। लखनऊ पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। लखनऊ पब्लिक स्कूल ने 20 ओवर में 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लखनऊ पब्लिक स्कूल  की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अतुल ने 29रन और अंश शुक्ला ने 11 रन का योगदान दिया। लखीमपुर रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए, धर्म ने 3 विकेट, हासिल लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लखीमपुर रेड की टीम  ने 11.0 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया,धर्म ने 25 रन का योगदान दिया। धर्म सिंह  को   मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार  दिया गया। मैच के दौरान अभिषेक शुक्ला,  आर एन मिश्र, रामजी काश्यप, श्याम मोहन, विशाल वर्मा, मसीह अहमद,अनुज पोलार्ड, आदर्श पांडे मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं