Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ यूथ आइकॉन विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से सरोजनीनगर बन रहा स्पोर्ट्स हब

 लखनऊ  यूथ आइकॉन  विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से सरोजनीनगर बन रहा स्पोर्ट्स हब सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग से युवाओं को मिल रहे नए अवसर और पहचान 



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ


सरोजनीनगर विधायक के संकल्पों से स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित हो रही उनकी विधानसभा सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत पांचवें चरण में गर्ल्स वॉलीबॉल चैंपियनशिप' की हुई घोषणा




लखनऊ  सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के चौथे चरण में खेले जा रहे इंटर स्कूल ब्वॉयज वॉलीबॉल चैंपियनशिप का ग्रैंड फिनाले बुधवार को वृंदावन योजना स्थित एस.के.डी एकेडमी में खेला गया  अद्भुत जोश और अपरिमित उमंग से भरे इंटर स्कूल ब्वॉयज वॉलीबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला पीबीएसएन इंटर कॉलेज और एस.के.डी एकेडमी के बीच हुआ तीन चरण के इस मैच में पहले चरण में एस.के.डी एकेडमी ने पच्चीस एवं पीबीएसएन इंटर कॉलेज ने बारह पॉइंट दूसरे चरण में एस.के.डी एकेडमी ने पच्चीस एवं पीबीएसएन इंटर कॉलेज ने तेरह पॉइंट तीसरे चरण में एस.के.डी एकेडमी ने पच्चीस एवं पीबीएसएन इंटर कॉलेज ने  बीस पॉइंट बटोरे तीनों चरण में एस.के.डी एकेडमी ने बढ़त बनाकर फाइनल का ख़िताब अपने नाम कर लिया मैच के उपरांत विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने विजेता टीम एस.के.डी एकेडमी को पच्चीस5 हजार और उपविजेता टीम पीबीएसएन इंटर कॉलेज को ग्यारह हजार रुपये की इनामी राशि के साथ प्रशस्ति पत्र वॉलीबॉल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया वहीं वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया को भी डॉ राजेश्वर सिंह ने इकीस  हजार रुपये देकर सम्मनित किया  बता दें कि इंटर कॉलेज बॉयज वॉलीबॉल चैंपियनशिप' में कुल  अट्ठाइस टीमों ने हिस्सा लिया है था जिसमें तीन सौ छा तीस से अधिक खिलाडियों नें अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया इस रोमांचक मैच के दौरान विधायक डॉ राजेश्वर सिंह समेत सभी दर्शकों नें ताली बजाकर युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया जो खिलाडियों में अद्भुत जोश और उत्साह भर दे रहा था दर्शक दीर्घा में भारी संख्या में उपस्थित दोनों टीमों के समर्थकों नें खिलाडियों का हौसला बढाया

सरोजनीनगर में विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने उन्हें मेंटली और फिजिकली फिट बनाने के लिए हर बेहतर संसाधन और अवसर उपलब्ध कराने के लिए दिसंबर दो हजार बाइस से 'सरोजनीनगर स्पोर्टस लीग' की शुरुआत की गई थी तब से अब तक यह लीग निरंतर जारी है अवगत हो कि इंटर स्कूल ब्वॉयज वॉलीबॉल चैंपियनशिप' से पूर्व इस लीग के अंतर्गत प्रथम चरण में अंडर उन्नीस गर्ल्स बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें सोलह स्कूल की टीमें के साथ दो सौ  खिलाडियों ने हिस्सा लिया  दूसरे चरण में दो सौ टीमों के साथ प्रदेश के सबसे बड़े क्रिकेट चैंपियनशिप खेला गया जिसमें इंटर स्कूल की अडतालीस टीमें तथा इंटर क्लब की एक सौ बावन टीमों के पैतिष  सौ से अधिक युवा खिलाडियों नें अपना उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया यह टूर्नामें  अड़तालिस दिनों तक चला तीसरे चरण में फूटबाल लीग का आयोजन किया गया जिसमें  एक हजार से अधिक बच्चों के साथ इंटर स्कूल की बीस टीमें तथा इंटर क्लब की अड़तालिस टीमों के साथ कुल अरसाठ टीमों नें प्रतिभाग किया।  बता दें कि सरोजनीनगर के ग्रामीण और शहरी युवा खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए विधायक द्वारा  एक सौ बीस से अधिक यूथ क्लब का गठन भी किया गया जिनको वॉलीबॉल बास्केटबॉल और क्रिकेट किट भी प्रदान की गईं

वॉलीबॉल चैंपियनशिप फ़ाइनल के उपरांत खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए अपने संबोधन में डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा कि हमारे देश में पचपन प्रतिशत आबादी  पच्चीस साल से कम है हमारा देश युवाओं का देश है तथा आने वाले  तीस से चालीस सालों में देश की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर है  उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि स्पोर्ट्समैन देश का सर्वोत्तम नागरिक होता है उसके अंदर अनुशासन और समर्पण की भावना होती है वह आम नागरिकों से ज्यादा स्वस्थ होता है इसलिए हमारा प्रयास है कि हम खेल में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ाएं

डॉ राजेश्वर सिंह ने आगे कहा कि हमारे देश की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार भी युवाओं को खेल में आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहती है ओलंपिक में मेडल लेकर आए खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरी दी और उनको बयालीस करोड रुपए प्रदान कर प्रोत्साहित भी किया मोदी  लगातार खेलो इंडिया फिट इंडिया जैसी स्कीमें चला कर खेल और खिलाड़ियों को प्रमोट कर रहे हैं देश के एजुकेशन का बजट भी सवा लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है  आपके पास यह सर्वोत्तम अवसर है और यही टाइम है आगे बढ़ने का कुछ कर दिखाने का सरोजनीनगर का मान बढ़ाने का

वहीं सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा अगले सप्ताह से गर्ल्स वॉलीबॉल चैंपियनशिप' कराने की घोषणा की गई  विधायक डॉ राजेश्वर सिंह का कहना है कि युवाओं के मेन्टल फिजिकल और आर्थिक विकास के लिए वह लगातार विधानसभा में ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित कराते रहेंगे और सरोजनीनगर को स्पोर्ट्स हब और सर्वोत्तम विधानसभा बनाने के संकल्प को पूरा करने की ओर आगे बढ़ते रहेंगे

कोई टिप्पणी नहीं