Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

राजस्थान बाड़मेरचापड़ में कलर मिलाकर निर्मित की गई मिलावटी लाल मिर्च का अदेंशा

 लखनऊ राजस्थान बाड़मेरचापड़ में कलर मिलाकर निर्मित की गई मिलावटी लाल मिर्च का अदेंशा



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


आयुक्तालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधी नियंत्रण जयपुर के आयुक्त शिवप्रसाद नकाते एवं अभिहित अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज के दिशा निर्देशानुसार मिलावट खोरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गुड़ामालानी में मिलावटी लाल मिर्च जब्त की गई

खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेशचन्द्र शर्मा ने बताया कि रविवार को मुखबिर सूचना से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यावर के सरादना कस्बे से एक बड़ी पिकअप गाड़ी में पिच हाटर कट्टे लाल मिर्च का पाउडर बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी और धोरीमना कस्बे में खाद्य कारोबारकर्ताओ को विक्रय करने के लिए आ रही थी जिसकी प्रमाणित जानकारी मिलने पर पुलिस थाना अधिकारी गुड़ामालानी सुरजाराम व खाद्य सुरक्षा टीम ने एक निजी फैक्ट्री में लाल मिर्च का पाउडर खाली होने से पहले ही दबिश देकर जब्त कर लिया  जिसके पश्चात ब्यावर से गुड़ामालानी और धोरीमना में विक्रय हेतु लाई गई वाहन चालक से पूछताछ पर वाहन चालक आकाशसिंह ने बताया कि ब्यावर के खाद्य कारोबारकर्ता एवं लाल मिर्च मसालो के उत्पादक लोकेश जैन के द्वारा पिकअप भरी गाड़ी ब्यावर से रवाना की गई उसने बताया कि लोकेश जैन ने गुड़ामालानी के व्यापारी बाबूलाल के यहां माल को खाली करने की बात कहीं साथ ही उसने वाहन के साथ किसी भी प्रकार का बिल नहीं होना बताया। वाहन चालक ने बताया कि पिकअप में  चालीस किलो ग्राम के पिच हातार कट्टे हैं  जिसमें मिलावट होने का संदेह होने पर एक कट्टे को खोला गया जिसमें चापड़ में कलर से निर्मित लाल मिर्च पाउडर होना प्रतित हुआ जिस कारण मिलावट के संदेह में मालखाना पुलिस थाना गुड़ामालानी में तीन टन जब्त मिर्च पाउडर को सीज कर रखा गया एक कट्टे को खोलकर उसमें से चार नमूने जांच लेकर जोधपुर पब्लीक हेल्थ प्रयोगशाला में भिजवाये गये  नमूनो की जांच रिपोर्ट आने के पश्चात विभाग द्वारा आगामी कार्यवाही को अंजाम देकर मिलावट खोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी

अभिहित अधिकारी एंव मुख्य चिकित्सा एंव  स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि कलर युक्त खाद्य सामग्रीयों के विक्रय पर रोक लगाना अति-आवश्यक हैं क्योकि मिलावटी खाद्य पदार्थो के खान-पान से आमजन को अनैक गम्भीर प्रकार की बिमारीयो से ग्रसीत होना पड़ रहा है मिलावट को राकेने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारीयो द्वारा समय-समय पर विभाग के दिशा निर्देशानुसार मिलावट खोरो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर अवमानक असुरक्षीत व प्रतिबंधीत स्तर का पाया जाने पर न्यायलय के समक्ष परिवाद पेश किये जा रहें है खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेशचन्द्र शर्मा ने बताया कि शुद्ध व सुरक्षित खान-पान आमजन को उपलब्ध करवाने के लिए मिलावट खोरो के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाहीयां की जा रही है खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाड़मेर सुरेशचन्द्र शर्मा व नरेन्द्र पर्वत पाबूसिंह राठोड एवं महेन्द्रसिंह राव उपस्थित रह

कोई टिप्पणी नहीं