हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र का महापर्व, प्रतिभागी बच्चों को किया गया सम्मानित
हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र का महापर्व, प्रतिभागी बच्चों को किया गया सम्मानित
अदिति न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली।।
पत्रकार संजय मिश्रा।
शिवगढ़ रायबरेली
विकासखंड अंतर्गत साधन सहकारी समिति भवानीगढ़ में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र का महापर्व हम भारत के लोगों के द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत संविधान के निर्माता समाजसुधारक, सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलने वाले, श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन करने वाले डॉ बी आर अंबेडकर के सम्मुख विशिष्ट अतिथि के पी राहुल वरिष्ठ प्रभागीय लेखाधिकारी और मुख्य अतिथि इंजी. भीमराज अधिशासी अभियंता उ. प्र. जल निगम के द्वारा पुष्पांजलि कर किया गया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के पी राहुल ने उपस्थित मूलनिवासियों को संबोधित करते हुए कहा बाबा साहब अम्बेडकर ने कहा था मेरे दो कथनों के बीच अंतर नजर आए तो जो मैने बाद में कहा वह ज्यादा सटीक होगी और हम लोग जो पचास साल पहले कर रहे थे वही आज भी,हम लोगो अपने में कोई एनालिसिस किया।अगर आपको बुद्ध को समझना है तो आपको दो किताबे पढ़ना होगा एक है द ग्रेट बुद्ध इज फिलासफी और दूसरी अशोक के फूल।अगर आपको भारतीय संविधान समझना है तो सबसे पहले अनु 13,17 और 18 पढ़ना होगा।इस क्रम में अनिल नादान बिरहा गायक ने अपने गीत संविधान दिया है बाबा ने प्यार से रहना बहुजन के द्वारा उपस्थित लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी क्रम में संविधान संरक्षक संघ के राष्ट्रीय संयोजक जितेंद्र राज त्यागी संविधान का उद्देश्य, कर्तव्य,अधिकार एवम महत्व विस्तृत प्रकाश डाला।इस कार्यक्रम में भाषण व गीत प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 15 बच्चों को संविधान की प्रस्तावना युक्त फोटो फ्रेम देखकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम आयोजन में मुख्य भूमिका कला अनुदेशक अम्बरीश बौद्ध,समाजसेवी दीपक बौद्ध और समाजसेवी आलोक बौद्ध की रही।इस मौके पर अशोक सावंत प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा, राधेलाल एडवोकेट कोषाध्यक्ष बौद्ध उपासक महासभा, के आर रावत राष्ट्रीय महासचिव बौद्ध उपासक महासभा, कृपाशंकर रावत,अजय सिंह पटेल,जगजीवन भारती,बसंत लाल,जागेश्वर प्रसाद,संतोष कुमार,राजेश कुमार, आर वी ट्रेडर्स मनोज कुमार, महेश कुमार,तेजनारायन भारती,संजय वर्मा, राजकुमारी,विद्या देवी,गायत्री देवी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment