परवान नहीं चढ़ा ममेरे भाई - बहन का इश्क...
परवान नहीं चढ़ा ममेरे भाई - बहन का इश्क...
युवक फांसी पर तो लड़की की जहर के सेवन से मौत.. एक ही क़ब्र मे दफ़न हुआ कपल
UP : फर्रुखाबाद मे सामाजिक बंधन मे बंधे ममेरे भाई बहन अखिलेश और रोशनी का इश्क परवान नहीं चढ़ पाया तो दोनों ने मौत को गले लगा लिया। मौत के बाद परिवार ने कपल के शवों को एक ही क़ब्र मे दफ़न कर दिया।
जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव चुरसई निवासी रघुनाथ सिंह का भांजा अखिलेश (19) उनके घर आया था। अखिलेश का प्रेम प्रसंग अपने मामा की बेटी रोशनी से था। रात मे अखिलेश ने घर के एक कमरे मे फांसी लगाकर जान दे दी.. इसी कमरे मे रोशनी की लाश पड़ी थी। रोशनी की मौत तेज़ ज़हर के सेवन से हुई थी। फिलहाल तो
@Uppolice
ने भी घटना को सुसाइड मानते हुए जांच को आगे बढ़ाया हैं। इधर PM के बाद दोनों लाशो को एक ही क़ब्र बनाकर उसमे दफ़न किया गया हैं।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास report
Post a Comment