Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ नोएडा में केयरिंग एसोसिएशन की मुहिम वन क्लॉथ वन सोल के तहत जरूरतमंदों को बांटे जा रहे कंबल

 लखनऊ नोएडा में केयरिंग एसोसिएशन की मुहिम वन क्लॉथ वन सोल के तहत जरूरतमंदों को बांटे  जा रहे कंबल



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 



नोएडा समाज के हर जरूरतमंद लोगों की सेवा करने वाली संस्था केयरिंग एसोसिएशन इंडिया के सदस्यों ने कड़कड़ाती ठंड में सड़क किनारे रात बिताने वालों को शहर के कई हिस्सों में कंबल का वितरण किया गया यह जानकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवांश श्रीवास्तव ने दी संस्था के अध्यक्ष शिवांश श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था पिछले सोलह वर्षों से लगातार वन क्लॉथ वन सोल अभियान के तहत सड़क किनारे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंदों को कम्बल वितरण का कार्य कर रही है इसी कड़ी में मंगलवार की रात केयरिंग एसोसिएशन ने अपने इस अभियान के सोलह वें संस्करण की शुरुआत नोएडा से की संस्था के सदस्यों ने  मेट्रो स्टेशन साई मंदिर सेक्टर सौ  में बनें कंस्ट्रक्शन साइट्स के पास बनी झुग्गियों में कंबल वितरण किया गया प्रति वर्ष की तरह संस्था ने रात नव बजे के बाद संस्था के पदाधिकारियों ने जगह-जगह घूम कर कंबल का वितरण किया। यह कार्यक्रम अगले दस दिनों तक जारी रहेगा

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि संस्था पिछले सोलह सालों से वन क्लॉथ वन सोल अभियान के माध्यम से जरूरतमंदों को कम्बल वितरण का कार्य कर रही है संस्था अब तक लगभग बीस हजारजरुरतमंदों को सहायता पहुंचा चुकी है उन्होंने कहा कि इस अभियान में समाज के कई लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और मदद के लिए अपना हाथ बढ़ा रहे हैं संस्था के पदाधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया कि आइये इस मुहिम से जुड़िये सहयोग कीजिये एक कंबल दान कीजिये इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी अलोक गर्ग रजत त्यागी पुनीत शर्मा आशीष कुमार और पंकज त्रिपाठी आदि मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं