Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बी टेक पास युवक ने बनाया था रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो..खुद को बताया रश्मि का प्रशंसक

 बी टेक पास युवक ने बनाया था रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो..खुद को बताया रश्मि का प्रशंसक 



पकड़ा गया तो बोला :- फालोअर्स बढ़ाने को किया था यह गन्दा काम 


फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार आरोपी 24 साल का  इमानी नवीन, गुंटूर जिला, आंध्र प्रदेश का रहने वाला है। इमानी नवीन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। आरोपी ने यूट्यूब पर वीडियो बनाना सीखा था। इसके अलावा रश्मिका के फैन पेज पर 90 हजार फालोअर्स थे, लेकिन अन्य पेज पर इससे अधिक फालोअर्स थे। ऐसे में फालोअर्स बढ़ाने के लिए उसने रश्मिका का डीपफेक वीडियो बनाया।

आरोपी ने इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ट्रेड में चेन्नई के एक संस्थान से बीटेक कर रखा है। देश का यह पहला डीपफेक वीडियो का मामला है, जिसे पुलिस ने ढाई महीने में सुलझाया। 

@DelhiPolice

 की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक आपरेशन (आइएफएसओ) यूनिट    

@DCP_IFSO

 इसकी जांच कर रही है।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं