अलीगढ़ सत्य प्रकाश नवमान की आँखों से होंगी दो लोगों की जिंदगी रोशन
रायबरेली अलीगढ़ सत्य प्रकाश नवमान की आँखों से होंगी दो लोगों की जिंदगी रोशन
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ देहदान कर्त्तव्य संस्था ने डॉ.एस.के.गौड़ की अध्यक्षता में सत्य प्रकाश नवमान का नेत्रदान सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलता पूर्वक संपन्न कराया आपको बता दें कि नूतन गुप्ता व भुवनेश आधुनिक का फोन आया कि सत्तर वर्षीय आगरा रोड निवासी रोहित नवमान के पिता सत्यजेड प्रकाश नवमान का नेत्रदान होना है वहीं डॉ.गौड़ ने तुरन्त जे.एन.मैडिकल कॉलेज नेत्र विभाग के मुहम्मद साबिर एसएलए से सम्पर्क किया तब उन्होंने टीम सहित मानवीयता को अंजाम देकर नेत्रदान करा दिया इस अवसर पर एकत्रित जन समूह को सम्बोधित करते हुए डॉ.गौड ने कहा कि परिवार द्वारा अपने दुःख को दरकिनार कर लीक से हट रूढ़ीवादिता को त्याग कर प्रसंशनीय अतुलनीय वंदनीय कार्य किया है वहीं डॉ.गौड़ ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अपना बिना कोई नुकसान करे दो लोगों की जिंदगी रोशन कर देना विशेष पुण्य का कार्य है इस दौरान डॉ.गौड़ ने अपना मोबाइल नम्बर देते हुए कहा कि आप केवल सूचना दें बाकी का कार्य संस्था करेगी जबकि सूचना देना भी पुण्य कर्म ही है।वहीं संस्था के सचिव डॉ.जयंत शर्मा ने कहा कि यह परिवार पहले ही सामजिक गतिविधियों से लोगों के दिलों पर राज करता आया है इस अवसर पर अमित नवमान पल्लवी गुप्ता नवमान विजय नवमान अजय राणा विवेक अग्रवाल प्रोफेसर ए.के.अमिताभ प्रो.जिया सिद्दीकी डॉ.मुहम्मद शाकिब डॉ. सायरीन नाज डॉ.जूबाह डॉ.रशिम अजीम शमीम संतोष नवमान और नंद प्रकाश नवमान आदि सहयोगी रहे
Post a Comment