Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

नई दिल्ली ब्रिटेन और सऊदी अरब से बढ़ा भारत का गोल्ड रिजर्व

 लखनऊ नई दिल्ली ब्रिटेन और सऊदी अरब से बढ़ा भारत का गोल्ड रिजर्व



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 



सऊदी अरब और ब्रिटेन से ज्यादा भारत के पास गोल्ड रिजर्व है वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल डब्ल्यूजीसी कि लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व में नौवें सबसे बड़े गोल्ड रिजर्व के रूप में उभरा है भारत अपने  एक सौ इक्क्यानब्बे टन  से अधिक सोने के रिजर्व के साथ जिसका मूल्य  एक सौ इकतीस  सात सौ पिचानबेब मिलियन डॉलर है सऊदी अरब और ब्रिटेन जैसे बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया है डब्ल्यूजीसी कि रिपोर्ट के मुताबिक  आठ हजार एक सौ तेतीस टन  से अधिक गोल्ड रिजर्व के साथ अमेरिका ने टॉप पर बना हुआ है जिसका मूल्य चार सौ नवाशी एक सौ तेतीस मिलियन डॉलर था वहीं जर्मनी तीन हजार तीन सौ बावन टन के अनुमानित गोल्ड रिजर्व के साथ दुसरे स्थान पर रहा वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल कि रिपोर्ट के अनुसार इटली तीसरे नंबर पर रहा, इसके साथ ही फ़्रांस चौथे पर रहा वहीं रूस पांचवें स्थान पर रहा

कोई टिप्पणी नहीं