लखनऊ बनारस प्राइवेट सीजर करते हैं वाहन स्वामी से गुंडागर्दी चली गोली
लखनऊ बनारस प्राइवेट सीजर करते हैं वाहन स्वामी से गुंडागर्दी चली गोली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट के ठीक सामने ओवर ब्रिज पर प्रति दिन प्राइवेट फाइनेंस कंपनी की तरफ से लगभग आधा दर्जन लोगों का एक समूह जमा रहता हैं जो अपराधी किस्म के व्यक्तियों का समूह हैं इन लोगों को प्राइवेट फाइनेंसर कंपनी वसूली के लिए रखती है वजह जो भी वाहन स्वामी फाइनेंस कराने के बाद दो या तीन किस्त रुक जाता है किसी कारण बस नहीं किस्त दे पाते है तो यह प्राइवेट वाहन सीजर गुंडागर्दी दिखाने लगते हैं ऐसे लोग हाईवे से लेकर अन्य सड़कों पर घूमते रहते हैं और बकाया किस्त वाहन को देखते ही अपराधियों की तरह अपनी गाड़ी से ओवरटेक करते हुए रोकते हैं और गाली गलौज के साथ हाथापाही पर भी उतारु हो जाते हैं जिसका खामियाजा वाराणसी के पलईपट्टी निवासी वीर बहादुर सिंह को भुगतना पड़ा वही विशेष सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जिला वाराणसी के साथ अन्य जिलों में भी इन प्राइवेट
वाहर सीजर के द्वारा जो भी वाहन को रोका जाता है अगर वाहन स्वामी के यहां बीस हजार रुपया वाहन का किस्त बाकी है तो ऐसे वाहन सीजरो के द्वारा गुंडागर्दी व दबंगई दिखाते हुए वाहन स्वामी से तीस से पैतीष हज़ार रुपए तक जबरदस्ती वसूला जाता है वहीं रुपया न देने पर बाबतपुर एयरपोर्ट के बगल में स्थित l एक चार दिवारी के अंदर जबरदस्ती वाहन ले जाकर खडा कर दिया जाता है वही इस गोली कांड की घटनास्थल के आसपास के लोगों का यह कहना है कि कई राउंड गोलियां चली थी विशेष सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इन प्राइवेट वाहन सीजर के द्वारा अवैध वसूली भी किया जाता है अक्सर इन लोगों के द्वारा वाहन स्वामी को धमकाते भी देखा गया है क्योंकि मृतक वीर बहादुर सिंह को केवल सिर में एक गोली लगी है लेकिन आसपास के लोगों द्वारा यह बताया जा रहा है कि कई राउंड फायरिंग हुई है जिससे यह प्रतीत होता है कि इन प्राइवेट वाहन सीजर और वाहन स्वामी के बीच अवैध असलहा से फायरिंग की गई होगी फिलहाल फाइनेंसर कंपनी को अपने प्राइवेट रखे गए वाहन सीजर को एक आई कार्ड देना चाहिए जिसको यह प्राईवेट वाहन सीजर गले में पहनकर किसी भी वाहन स्वामी को रोकने पर दिखाकर बता सके कि मैं वाहन सीजर हूं जो इस कंपनी के अंडर में रहकर कार्य करता हूं ताकि आने वाले भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न घटे फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग की बात अब जांच का विषय है
Post a Comment