Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली मिर्जापुर छानबे विकास खंड के न्याय पंचायत बबुरा के ग्राम पंचायत बबुरा में छानवे पालक मनोज जायसवाल ने पूजित अक्षत का किया वितरण

 रायबरेली मिर्जापुर छानबे विकास खंड के न्याय पंचायत बबुरा के ग्राम पंचायत बबुरा में छानवे पालक मनोज जायसवाल ने पूजित अक्षत का किया वितरण



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


मीरजापुर छानबे खण्ड पालक मनोज जायसवाल ने छानबे विकास खंड के न्याय पंचायत बबुरा के ग्राम बबुरा में आगामी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर पूजित अक्षत भगवान राम मंदिर का चित्र और आमंत्रण पत्र का वितरण किया उन्होंने कहा की गांव के प्रत्येक मंदिर में बाइस जनवरी को सुबह ग्यारह बजे से एक  बजे तक पूजन कीर्तन करे और शाम में घर पर प्रत्येक सदस्य के अनुसार  चार दीपक जलाकर भगवान श्रीराम के प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था को अर्पित करे और भगवान श्री राम का मंदिर का चित्र और अक्षत देकर बताया कि इसे घर के मंदिर में रखकर प्रतिदिन पूजा करे और आमंत्रण पत्र देकर कहा की बाइस जनवरी के बाद कभी भी पुरे परिवार के साथ अयोध्या धाम का दर्शन कर भगवान प्रभु राम जी का आशीर्वाद प्राप्त करे लोगो को मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी दी गई और कहा की मंदिर बनने से करोड़ो भारतीय का सपना साकार होने जा रहा है हम सभी हिंदू समाज के लोगो को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप मनाने जा रहे है आज के गृह संपर्क करते समय गांव के लोगो में बहुत उत्साह देखा गया ग्रामीण लोग हम लोगो का उत्साह वर्धन किया और भ्रमण के दौरान भारी संख्या में लोग सहयोगात्मक भाव से गृह संपर्क किया इस मौके पर स्वामीनाथ सिंह भारत सिंह ग्राम प्रधान आनंद मोहन  सिंह रामबाबू मोदनवाल मुन्न हरिजन सुनील हरिजन पूर्व प्रधान राजकुमार आदि  रामभक्त उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं