रामनगर में राम भक्तों की भारी भीड़ के साथ निकाली ध्वज यात्रा
रामनगर में राम भक्तों की भारी भीड़ के साथ निकाली ध्वज यात्रा
श्री न्यूज 24
सुरेन्द्र सैनी रामनगर संवाददाता
रामनगर, रामलला महोत्सव समिति के तत्वावधान में निकाली गई ध्वज यात्रा में राम भक्तों भारी भीड़ उम्र पड़ी। रविवार को ठीक तीन बजे रो मंदिर से राम जी का डोला निकला,बालाजी मंदिर से बालाजी का डोला लेकर चली ध्वज यात्रा धीरे-धीरे कोसी बैराज होते हुए डिग्री कॉलेज के मैदान पहुंची जहां भारी जनसमूह एकत्र था। जय श्री राम का उदघोष करती ध्वज यात्रा जैसे-जैसे नगर में आगे बढ़ती गयी राम भक्तों का कारवा जुड़ता चला गया। रानीखेत रोड पर तिल रखने की भी जगह नहीं थी खुद आयोजन को उम्मीद नहीं थी इतनी भारी संख्या में लोग ध्वज यात्रा मैं शामिल हो जाएंगे। विशाल ध्वज यात्रा डिग्री कॉलेज से रानीखेत रोड, एल आई सी मार्ग, मुख्य बाजार, भवानीगंज, बम्बाघेर, हनुमानगढ़ होते हुए पायते वाली रामलीला के मैदान में विशाल भंडारे के रूप में परिवर्तित हो गयी। ध्वज यात्रा के दौरान महिलाएं बेसुद होकर नाचने और घूमने को भी विवश हो गयी। रामनगर में पहले मौका था जब इतनी भारी संख्या में राम भक्तों का हुजूम उमड़ा हो।
Post a Comment