Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पारसनाथ सिंह के आदर्श जीवन का अनुकरण करना ही उनके प्रति होगी सच्ची श्रद्धांजलि- प्रिंन्सू

 पारसनाथ सिंह के आदर्श जीवन का अनुकरण करना ही उनके प्रति होगी सच्ची श्रद्धांजलि- प्रिंन्सू



बदलापुर (जौनपुर) 

क्षेत्र के ग्रामपंचायत कड़ेरेपुर निवासी प्रख्यात समाजसेवी पारसनाथ सिंह की 48 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एम एल सी वृजेश सिंह प्रिन्शू ने कहा कि प्रख्यात समाजसेवी पारसनाथ सिंह के आदर्श जीवन का अनुकरण करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज वह हम लोगो के बीच नहीं हैं फिर भी समाज तथा क्षेत्र के प्रति उनका समर्पण ,उनकी जिम्मेदारी तथा उनका आदर्श स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि हम सब को ऐसी नामचीन शख्शियत से प्रेरणा लेने की जरूरत है। एम एल सी सिंह सहित मंचासीन लोगों ने स्व० पारसनाथ सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नम आँखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दिया। ग्रामप्रधान पूनम सिंह ने ससुर पारसनाथ सिंह की पूण्यतिथि पर जरूरतमंद लोगों में 500 कम्बल का वितरण किया  अध्यक्षता समाजसेवी प्रमोद शुक्ल तथा संचालन शिक्षक केशव सिंह ने किया। आगन्तुकों के प्रति आभार प्रधान प्रतिनिधि अजय सिंह ने व्यक्त किया। मौके पर  कृष्णा सिंह, राजेश कुमार सिंह, दिवाकर सिंह, सुरेन्द्र सिंह,नीरज सिंह, राहुल सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, प्रमोद शुक्ल, अनिल कुमार पाण्डेय, संजय सिंह आदि लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं