Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली कौशांबी एकल अभियान अंचल कार्यालय कौशाम्बी में मनाया गया गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम

 रायबरेली  कौशांबी एकल अभियान अंचल कार्यालय कौशाम्बी में मनाया गया गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


हर्रायपुर कौशाम्बी  एकल अभियान अंचल कार्यालय बबुरा मंझनपुर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का पर्व धूम धाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि अंचल संरक्षक मुकुन्दी लाल व डॉ बृजेश द्विवेदी द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मुकुन्दी लाल व डॉ बृजेश द्विवेदी ने गणतंत्र दिवस के विषय मे जानकारी देते हुये सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दिये एवं एकल अभियान के सभी कार्य एवं कार्यक्रम मे सहयोग करने का आग्रह किये  जिसमे अंचल सचिव अमरेश कुमार उर्फ कल्लू पंडा अंचल कोषाध्यक्ष रानू विश्वकर्मा अंचल उपाध्यक्ष रमाकान्त  संस्कर शिक्षा अध्यक्ष सत्यनारायण संस्कार शिक्षा उपाध्यक्ष चंदभान गुप्ता सम्भाग आरोग्य योजना प्रमुख ज्ञान सिंह अंचल अभियान प्रमुख कृष्ण मूरत सिंह अंचल कार्यालय प्रमुख  जीवनलाल अंचल समिति से अभयराज विश्वकर्मा कल्लू सोनी राजू वर्मा बाल चन्द्र राजू प्रजापति राजकुमार व आदि समिति बन्धु उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं