रायबरेली अलीगढ़ महापर्व मकर संक्रांति पर अभिश्री हॉस्पिटल द्वारा किया खिचड़ी के भोग का वितरण
रायबरेली अलीगढ़ महापर्व मकर संक्रांति पर अभिश्री हॉस्पिटल द्वारा किया खिचड़ी के भोग का वितरण
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ महानगर के क्वार्सी रामघाट रोड पर अभिश्री हॉस्पिटल परिवार की ओर से कैम्प लगाकर खिचड़ी का प्रसाद बांटा गया।यहां रामघाट रोड पर मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में अभिश्री हॉस्पिटल के बैनर तले लगाए जाने वाले इस कैम्प में दोपहर दो बजे खिचड़ी के प्रसाद का वितरण प्रारंभ हुआ लेकिन इससे पहले पूजा अर्चना करने के बाद सर्वप्रथम विप्रकुल गौरव स्व.पण्डित विनोद गौतम जी के चित्र पर माल्यार्पण और उन्हें भोग लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ स्व.पण्डित विनोद गौतम के पुत्र अनुराग गौतम और डॉ.ऋषभ गौतम ने कराया वहीं अभिश्री हॉस्पिटल के स्टाफ डॉ.शैलेंद्र गुप्ता और सचिन के नेतृत्व में यहां राहगीरों को भोग प्रसादी बटवाई इधर इस अवसर पर अभिश्री हॉस्पिटल के संचालक डॉ.ऋषभ गौतम ने कहा कि मकर संक्रांति पर खिचड़ी का ये भोज हमें भारतीय संस्कृति का आभास कराता है तो वहीं भोजन में सबसे सुपाच्य भोज खिचड़ी को अपने खाने में शामिल करने की हमें आदत डालनी चाहिए वहीं इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष पण्डित अनुराग गौतम ने बताया कि जिस प्रकार खिचड़ी में दाल चावल अनाज सब्ज़ी मसाले और घी तेल का जो समावेश होता है वो अपने आप आप में अतुलनीय होता है जबकि ये त्यौहार की सादगी को भी परिलक्षित करता है और बताता है कि मिली जुली खिचड़ी संस्कृति का स्वाद भी कितना अदभुत होता है अभिश्री हॉस्पिटल के बैनर तले रखे गए खिचड़ी वितरण के इस आयोजन में यहां पण्डित विनोद गौतम की पत्नी बीना गौतम के रियाज़ विक्रम सिंह ललित कुमार राहुल भोला और रोहिताश का सहयोग भी काफी सराहनीय रहा
Post a Comment