अलीगढ़ हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था बनी लाचारअसहाय लखनऊ निवासी महिला का सहारा कराया उपचार
रायबरेली अलीगढ़ हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था बनी लाचारअसहाय लखनऊ निवासी महिला का सहारा कराया उपचार
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ हैंड्स फ़ॉर हैल्प को संस्था हैल्पलाइन के माध्यम से एक महिला द्वारा सूचना मिली कि एक विधवा महिला जिसका नाम अजमेरी ख़ातून उम्र लगभग छ तीस वर्ष है और पिछले एक साल से रीढ़ की हड्डी के रोग से ग्रसित है।ये महिला अपनी दो बेटियों के साथ किराए के मकान में रहती है और सिलाई व घरों में खाना बनाकर जीवन यापन कर रही थी लेकिन पिछले छः माह से बीमारी के कारण कुछ भी नहीं कर पा रही थी।जिसके कारण परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गयी। इस महिला को अपना उपचार कराने व अपनी जीविका चलाने में काफी दिक्कत आ रही थी इधर इस महिला को संस्था ने इरा मेडिकल कॉलेज लखनऊ में दिखाया और वहां न्यूरो सर्जन डॉ.अभिनव श्रीवास्तव को दिखाया जिन्होंने ऑपरेशन बताया। वहीं संस्था ने महिला को वहीं भर्ती कराया और सकुशल सर्ज़री भी करवाई वहीं संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार के अनुसार इस पूरे कार्य में आदिल रिज़वान और इरा मेडिकल कॉलेज लखनऊ के एक और सर्जन डॉ. शादाब आसिफ का विशेष योगदान रहा जबकि शैलेन्द्र सिंह यू.पी पुलिस लखनऊ द्वारा रक्तदान किया इसके बाद सभी के आशीर्वाद और सहयोग से अब महिला बैठ पा रही है और चल पा रही है।इधर महिला ने संस्था का कोटि कोटि आभार जताया
Post a Comment