जमुरिया पर अवेध कब्जा करने वालों में बाबा के बुल्डोजर का भारी डर है, अवैध कब्जेदारों ने खुद मकानों को तोड़ना शुरू किया।
जमुरिया पर अवेध कब्जा करने वालों में बाबा के बुल्डोजर का भारी डर है, अवैध कब्जेदारों ने खुद मकानों को तोड़ना शुरू किया।
हाइकोर्ट के द्वारा जमुरियां नाले को 25 मीटर चौड़ा किए जाने और नाले के दोनो ओर हरित पट्टी बनाने के निर्देश दिए गए है, इस सम्बंध में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के क्रम में जिला प्रशासन ने 150 मकानों को ध्वस्त करने का नोटिस जारी किया हैबाराबंकी की मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह ने जारी की खास रिपोर्ट
Post a Comment