Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

(39) वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सुमेरनगर में (10) दिवसीय मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण कोर्स का समापन किया गया।

 (39) वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सुमेरनगर में (10) दिवसीय मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण कोर्स का समापन किया गया। 



श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़


मृत्युंजय चौधरी


 आज दिनांक को 22.02.2024 को सुरेश शर्मा (द्वितीय कमान अधिकारी) (39)वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा (39) वीं वाहिनी की समवाय सुमेरनगर में भारत सरकार, गृह मंत्रालय दिशा निर्देशा नुरूप सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले युवाओं को जागरूक एवं प्रशिक्षित करने के लिए नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 10 दिवसीय(11.02.2024 से 22.02.2024) मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण कोर्स का समापन किया गया यह प्रशिक्षण हरिशंकर शिक्षक सेवा समस्थान के तत्वाधान में किया गया सुरेश शर्मा (द्वितीय कमान अधिकारी) (39)वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा बताया गया कि भारत  नेपाल सीमा क्षेत्रों में युवाओं को जागरूक एवं स्वालंबी बनाने के लिए (39)वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जिसमें महिलाओं के लिए ब्यूटीसियन कोर्स, किसानो के लिए बीज/कीटनाशक मशीन/छोटे कृषि उपकरण का वितरण बेरोजगार युवाओं के लिए कुक्कुट पालन, आदि सम्मिलित है  उक्त समापन समारोह कार्यक्रम में लक्ष्मी शर्मा, संचालक (हरिशंकर शिक्षक सेवा संस्थान) एवं आस पास गाँव के गणमान्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं