50 लाख की फिरौती के लिए कारोबारी के बेटे को अगवा करके मार डाला... 3 क़ातिल अरेस्ट
50 लाख की फिरौती के लिए कारोबारी के बेटे को अगवा करके मार डाला... 3 क़ातिल अरेस्ट
UP : चित्रकूट जिले में रैपुरा थाना क्षेत्र के एक दुकानदार के पुत्र सुधांशु की बदमाशों ने 50 लाख फिरौती न मिलने पर हत्या कर दी। खोजबीन के बाद पुलिस ने देवांगना से सटे पहाड़ के पास से किशोर का शव बरामद किया। पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों
आलोक पटेल व बहिलपुरवा क्षेत्र के विनय पटेल और प्रिंस पटेल को गिरफ्तार किया है।
रैपुरा कस्बे में किराने की छोटी दुकान के संचालक राजधर कोरी का बेटा सुधांशु (16) कक्षा नौ का छात्र है। शनिवार की दोपहर वह घर से अचानक लापता हो गया था। सोमवार की दोपहर को उनके फोन पर अज्ञात नंबर से बदमाश ने फोन किया और बताया कि पुत्र का अपहरण किया गया है।इन लोगों ने 50 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी। दुकानदार ने बताया कि पहले उन्होंने इसे मजाक समझा और कहा कि इतना पैसा नकद नहीं है, खाता नंबर बताओ तो उसके ट्रांसफर कर दें, तब बदमाशों ने कहा कि नहीं सिर्फ नकद रुपये चाहिए और शाम तक बड़ी पुलिया कर्वी पहुंचो, नहीं तो लड़के को मार देंगे।खोजबीन में देवांगना पहाड़ से सटे पहाड़ के पास
@Uppolice
पुलिस पहुंची तो कुछ बदमाशों के होने की आशंका पर घेराबंदी की, लेकिन आरोपी भाग चुके थे।
खंगाला जा रहा है पुराना रिकॉर्ड..
पहाड़ के पास से सुधांशु का खून से लथपथ शव मिला। पत्थर से कूंचकर उसकी हत्या की गई थी। मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह, अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ सिटी हर्ष पांंडेय घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामले में रैपुरा गांव के बदमाश आलोक पटेल व बहिलपुरवा क्षेत्र के विनय पटेल और प्रिंस पटेल को पकड़ लिया है।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment