Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अयोध्यानगर निगम बोर्ड की बैठक गांधी सभागार में संपन्न हुई

 रायबरेली अयोध्यानगर निगम बोर्ड की बैठक गांधी सभागार में संपन्न हुई



वही बोर्ड की बैठक सदन में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित


अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


नक्शा बनाए जाने के अनापत्ति प्रमाणपत्र में टैक्स में की जाएगी कमी



महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी का बयान राम मंदिर पर पारित हुआ धन्यवाद प्रस्ताव विकास के प्रस्ताव पर हुई चर्चा नक्शा पास करने की अनापत्ति प्रमाण पत्र पर टैक्स में की जाएगी कमी वरासत के मामलों में पांच हजार रूपए शुल्क से घटाकर एक  हजार रुपए किया गया चौक के मच्छर हटा पार्किंग में महिलाओं के लिए बनाया जाएगा यूरिनल मच्छर हटा में बनाया जाएगा मल्टीलेवल पार्किंग शासन से मिले एक करोड रुपए  निगम क्षेत्र में लोगों को सुविधाएं देने के लिए और क्या हो सकता है इस पर भी हुई चर्चा बैठक में महापौर के साथ नगर आयुक्त विशाल सिंह व पार्षद रहे मौजूद

कोई टिप्पणी नहीं