जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से थानाक्षेत्र जायस का किया औचक निरीक्षण।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से थानाक्षेत्र जायस का किया औचक निरीक्षण।
अमेठी 02 फरवरी 2024 ज्ञानवापी प्रकरण से संबंधित मामले के निर्णय की संवेदनशीलता के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज जिलाधिकारी निशा अनंत एवं पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी द्वारा थानाक्षेत्र जायस का भ्रमण किया गया एवं ड्यूटी में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को किसी भी साम्प्रदायिक विवाद, उपद्रवी तत्वों के जमावड़े तथा धार्मिक नारेबाजी आदि की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए तत्परतापूर्वक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा आमजनमानस व क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर आपसी सौहार्द बनाये रखने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई।
उप मंडल ब्यूरो ओम प्रकाश सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment