Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

तमिलनाडु के ऊटी में निर्माण के दौरान भूस्खलन छह श्रमिकों की मौत

 लखनऊ तमिलनाडु के ऊटी में निर्माण के दौरान भूस्खलन छह श्रमिकों की मौत



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


    तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के ऊटी के पास लवडेल में बुधवार को एक घर के निर्माण में लगे छह निर्माण श्रमिकों की इमारत का एक हिस्सा गिरने से मौत हो गई भूस्खलन में फंसे लोगों को बचाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है अभी तक दो लोगों को रेस्क्यू कर बचाया जा चुका है. मृतकों की पहचान सकीला  संगीता भाग्य  उमा  मुथुलक्ष्मी  और राधा  के रूप में हुई है.वहीं जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग बचाव कार्य में जुटा हुआ है ऊटी पुलिस ने कहा कि गंभीर रूप से घायल दो श्रमिकों को ऊटी जनरल अस्पताल ले जाया गया है जबकि एक श्रमिक अभी भी मलबे में फंसा हुआ है राहत और बचाव कार्य जारी है ऊटी जनरल अस्पताल की डीन पद्मिनी ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की

कोई टिप्पणी नहीं