अलीगढ़ व्यापारियों को बैठक में जीएसटी छापा से संबंधित शासन के आदेश से अवगत कराया
रायबरेली अलीगढ़ व्यापारियों को बैठक में जीएसटी छापा से संबंधित शासन के आदेश से अवगत कराया
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक युवा जिला महामंत्री उमेश वार्ष्णेय के सासनी गेट स्थित आवास पर हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भूपेंद्र वार्ष्णेय ने की।इस दौरान जिलाध्यक्ष भूपेंद्र वार्ष्णेय ने जीएसटी छापा से संबंधित शासन के आदेश से अवगत करायाउन्होंने बताया कि शासन ने एस आई वी को छापा मारने से पहले डाटा को लेकर टैक्स चोरी के पुख्ता प्रमाण जुटाने का आदेश दिया है जिससे कि सही व्यापारी का उत्पीड़न न हो सके वहीं प्रदेश मंत्री अनिल सेंचुरी व प्रदेश प्रचार मंत्री सर्वेश चन्द्र वार्ष्णेय ने कहा कि छापों के नाम पर अधिकारी व्यापारियों को परेशान करते हैं।जिला महामंत्री राजीव सिंह व महानगर महामंत्री विशाल भगत ने कहा कि इस तरह की कार्यवाही के समय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को भी साथ में लिया जाए जिससे व्यापारी भयभीत न हो इस दौरान युवा प्रदेश मंत्री विष्णु ठाकुर ने कहा कि सत्रह अठारह व अठारह उन्नीस के जीएसटी नोटिसों से व्यापारी परेशान है जिसमें पेनल्टी व उस पर ब्याज लगाई गई है विगत वर्ष कोरोना से व्यापार प्रभावित थे अतःब्याज माफ की जानी चाहिए इस मौके पर मुख्य रूप से युवा जिलाध्यक्ष धुर्वेश चन्द्र अनुभव वार्ष्णेय मिजुल मित्तल नितिन सुपारी प्रशान्त वार्ष्णेय और श्याम जी आदि लोग मौजूद रहे
Post a Comment