झारखंड झारखंड पुलिस ने श्वान दस्ते में शामिल किए आठ नए सदस्य सभी लैब्राडोर नस्ल के
लखनऊ झारखंड झारखंड पुलिस ने श्वान दस्ते में शामिल किए आठ नए सदस्य सभी लैब्राडोर नस्ल के
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
झारखंड पुलिस का स्वान दस्ता मजबूत होगा इसे लेकर एक साथ आठ स्वान को भर्ती किया गया हैं
सभी आठ श्वान उच्च कोटि के लैब्राडोर नस्ल के हैं पहली बार विशुद्ध रूप से यह झारखंड का अपना स्वान दस्ता होगा
झारखंड पुलिस के पास एक साल पूर्व तक बेहतरीन स्वान दस्ता था लेकिन कुछ के रिटायर होने और एक स्वान के नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद होने के बाद झारखंड पुलिस के पास प्रशिक्षित स्वानों की कमी हो गई थी लेकिन अब इस कमी को दूर कर लिया गया है
डॉग स्क्वॉयड में चार मादा और चार नर स्वानों को बहाल किया गया है सभी का चयन पुलिस के द्वारा तय क्राइटेरिया के अनुसार किया गया है सी आई डी के स्वान दस्ते के कैंप में बाबू बरु सैंडी हनी एलेक्स किट्टी नाम के स्वान हैं इनकी ट्रेनिंग सी आई एस एफ के एक मात्र वर्ल्ड क्लास कैंप में कराई जाएगी सबसे खास बात यह है कि ये ट्रेनिंग कैंप रांची में ही है स्वान दस्ते के सभी आठ स्वानों को छह माह की कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना होगा इसके बाद उन्हें स्वान दस्ते में शामिल किया जाएगा
Post a Comment