एक कमरे में चार शव मिलने से सनसनी, मृतकों में तीन सगे भाई- बहन और एक युवक की पत्नि
एक कमरे में चार शव मिलने से सनसनी, मृतकों में तीन सगे भाई- बहन और एक युवक की पत्नि
आलू उबालने के लिए रात मे गैस जलाकर सो गया था परिवार.. पराठो का का ठेला लगाता था परिवार का एक सदस्य
UttarPradesh
नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के तुस्याना गांव में पुलिस को एक मकान में रहने वाले दो युवकों और दो महिलाओं के शव बरामद हुए। पुलिस को संदेह है कि उनकी मौत को दो दिन हो गए हैं और चारों की मौत दम घुटने से हुई है। मृतकों की पहचान चंद्रेश पुत्र पप्पू सिंह, राजेश पुत्र पप्पू सिंह, निशा पत्नी चंद्रेश और बबली पुत्री पप्पू सिंह निवासी सराय सिकंदराराव जनपद हाथरस के रूप में हुई है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि सभी लोग एक छोटे से कमरे में रहते थे और चंद्रेश पराठे की दुकान लगाता था। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर आलू उबालने के लिए बड़ा भगोना मिला है और गैस जली हुई थी।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment