रोवर्स रेंजर्स के पांच दिवसीय शिविर का हुआ समापन
रोवर्स रेंजर्स के पांच दिवसीय शिविर का हुआ समापन
जौनपुर।
राष्ट्रीय पी जी कॉलेज जमुहाईं जौनपुर में सोमवार को चल रहे रोवर्स- रेंजर्स के पाँच दिवसीय शिविर का समापन समारोह को सकुशल पूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं अध्यक्षता प्रो0 मिथिलेश पांडेय तथा डॉक्टर प्रशांत सिंह चीफ प्रॉक्टर ने किया। समारोह की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 मिथिलेश पाण्डेय एव प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से स्काउट गाइड का झण्डा फहराकर के किया गया। इस पांच दिवसीय शिविर को रोवर्स- रेंजर्स के प्रशिक्षक अशोक गुप्ता, सन्नी मौर्य, तथा Doc राकेश मिश्र ने प्रतिभागियों को बिभिन्न प्रकार से उनको बहु आयामी और आत्मनिर्भर बनने की कला सिखाया शिविर के इन पाँच दिनों मे सीखे गए आत्मनिर्भरताऔर देश सेवा भावना के गुण सिखाये गए उसका मूल्यांकन करने हेतु रोवर्स- रेंजर्स के प्रतिभागियों ने टोली बना कर रंगोली, टेन्ट निर्माण, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दर्शाया गया। जिसका मूल्यांकन महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रबंधक तथा चीफ प्रॉक्टर ने करते हुए बच्चो को प्रोत्साहित कर मार्गदर्शन किया। चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर प्रशांत सिंह ने रोवर्स रेंजर्स को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया।अंत मे कॉलेज के प्रभारी रोवर्स लीडर डॉ कुंवर दिलीप प्रताप सिंह एवं रेंजर्स लीडर डॉ पारुली सिंह ने संयुक्त रूप से सभी अतिथियों को गले मे स्कार्प पहना कर स्वागत एवं आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, प्राध्यापिकाएँ, कर्मचारी गण एवं सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Post a Comment