Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अयोध्या कैंट स्टेशन पर एक साथ ठहर सकेंगे तीन सौ यात्री यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बनाया गया रैन बसेरा

 रायबरेली अयोध्या कैंट स्टेशन पर एक साथ ठहर सकेंगे  तीन सौ यात्री यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बनाया गया रैन बसेरा 



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 



 रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद देश के कोने-कोने से भक्त रामनगी पहुंच रहे हैं  रेल मार्ग से ही सबसे अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है  इसे देखते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के बाद अब अयोध्या कैंट स्टेशन पर भी यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है स्टेशन के पास सामने एक बड़ा रैन बसेरा बनाया गया है जिसमें तीन साई से भी अधिक यात्री एक साथ ठहर सकेंगे

      दो माह से बन रहा रैन बसेरा अब तैयार हो चुका है बचे-कुचे काम भी एक दो दिन में निपटाने के निर्देश दिए गए हैं राउंड टीन शेड के नीचे रेड कारपेट बिछाई गई है  इसके अलावा फाइवर की कुर्सियां भी लगाई जाएंगी ट्रेनों की सूचना लगातार मिलती रहे इसके लिए साउंड रैन बसेरे तक लगाए गए हैं  रोशन के लिए हाईलोजन की व्यवस्था की गई है  सुरक्षा की दृष्टि से नाइट विजन सीसी कैमरे भी लगाए गए हैं इसके अलावा जवानों को भी तैनात किया जाएगा  पेयजल की व्यवस्था के साथ ही दर्जनों शौचालय भी बनाए गए हैं आपातकालीन नंबरों का बोर्ड भी लगाया गया है परिसर की दीवरों पर विभिन्न राज्यों की सभ्यताओं के चित्र भी उकेरे गए हैं सीएमआई अजय बहादुर सिंह ने बताया कि आस्था स्पशेल ट्रेनें सोमवार से अयोध्या कैंट आना शुरू होंगी इसे देखते हुए सारे इंतजाम कर लिए गए हैं

कोई टिप्पणी नहीं