Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पलिया कला में आशा वर्करों ने अपने कार्य का बहिष्कार किया

पलिया कला में आशा वर्करों ने अपने कार्य का बहिष्कार किया




श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज


मृत्युंजय चौधरी


उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया अंतर्गत पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आशाओं ने अपने कार्य का बहिष्कार किया साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर धरना प्रदर्शन व उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती रही एवं साथ उन सभी आशा वर्करों का कहना है कि अब (2000) रुपए में काम नहीं चलेगा और अब हम लोग को परमानेंट काम के साथ-साथ मासिक वेतन (21000) हजार रुपए चाहिए एवं साथ ही सभी आशा व संगीनियों को (10) लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा व (50) लाख का जीवन कवर बीमा दी जाए इन्ही मांगों को लेकर पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सैकड़ो की तादाद में आशा व संगीनियों ने पलिया तहसील पहुंचकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम की ज्ञापन पलिया उप जिला अधिकारी कार्तिकेय सिंह के ना उपस्थिति में पलिया तहसीलदार आरती यादव को सौंपा साथ ही पलिया तहसीलदार के सामने अपनी मांगों को दोबारा से रिपीट की और वहीं सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो पलिया सीओ अजेन्द्र यादव व पलिया कोतवाल विवेक उपाध्याय नेतृत्व में पलिया क्राइम इंस्पेक्टर संतोष कुमार अपने स्टाफ के साथ मौके मौजूद रहे जिसे किसी प्रकार का कोई दुर्घटना व घटनाक्रम ना हो पाए।

कोई टिप्पणी नहीं