अलीगढ़ में पहला सीपी प्लस के शोरूम का भव्य शुभारंभ
रायबरेलीअलीगढ़ में पहला सीपी प्लस के शोरूम का भव्य शुभारंभ
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ महानगर के समद रोड स्थित मंगलम कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को सी.पी.प्लस शोरूम का भव्य उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में आए विधायक अनिल पराशर जी व बीजेपी.अध्यक्ष राजीव शर्मा और सी पी प्लस के जर्नल मैनेजर नीलम कटाकी ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलन करके किया इस दौरान शोरूम के प्रोपराइटर व सी पी प्लस के डिस्ट्रीब्यूटर कपिल सत्या ने बताया कि यह वेस्ट यू.पी.का पहला एकमात्र ऐसा शोरूम है जहां पर सी. पी.प्लस के सारे प्रोडक्ट्स व कैमरों की पूरी रेंज उपलब्ध है और ग्राहक यहां पर आकर कैमरों का लाइव डेमो देख सकते हैं और पूरे अलीगढ़ में सबसे कम रेट में इनको ले सकते हैं इसके साथ साथ इनके पास हिकविजन माइक्रोटैक जियोनिक्स का भी डिस्ट्रीब्यूशनशिप है
Post a Comment