Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली बनारस ज्ञानवापी के तलगृह में अब गूंजेंगे घंटे-घड़ियाल काशी के दो भक्तों ने किया दान

 रायबरेली बनारस ज्ञानवापी के तलगृह में अब गूंजेंगे घंटे-घड़ियाल काशी के दो भक्तों ने किया दान



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 



वाराणसी ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में कोर्ट के आदेश पर पूजा-पाठ शुरू होने के बाद इसे ज्ञानवापी तलगृह नाम दिया गया है  पूजा पाठ शुरू होने के बाद से यहां लाखों भक्त झांकी दर्शन कर चुके हैं

अब इस तलगृह में घंटे की भी आवाज़ गूंजेगी इसके लिए काशी के दो श्रद्धालुओं ने ग्यारह किलो का घण्टा आरती स्टैंड घंटी व घड़ियाल दान किया गया है  भक्तों ने इसके लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट को प्रार्थना देकर दान करने की अनुमति मांगी जिसे मजिस्ट्रेट ने स्वीकार कर लिया है

बताया जा रहा है कि यह घंटा आरती व स्टैंड विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को सौंपा जाएगा जिसके बाद यहां आने वाले भक्तों को घंटे की भी आवाज़ पांचों पहर की आरती के दौरान सुनाई देगी बता दें कि जिला जज के आदेश पर इकतीस जनवरी की रात तलगृह में पूजा-पाठ शुरू है

कोई टिप्पणी नहीं