अलीगढ़ नुमाइश में आयोजित किया गया राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का महासम्मेलन
रायबरेली अलीगढ़ नुमाइश में आयोजित किया गया राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का महासम्मेलन
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के महा सम्मेलन का भव्य आयोजन डॉ. राजेश चौहान जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री सुशील कुमार शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।इस दौरान मंच का संचालन डॉ. राजेश चौहान,सुशील कुमार शर्मा एवं डॉ.कैलाश रावत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया वहीं मंच के माध्यम से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से मंच पर आसीन विभिन्न क्षेत्रों से आये महानुभावों को अवगत कराया गया यहां पर मंच की अध्यक्षता कार्यक्रम प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.राकेश कुमार सिंह के द्वारा की गयी और जिला विश्व शिक्षा अधिकारी ने संघ की मांग पर शिक्षकों को आश्वस्त किया कि जनपद में लगभग छह सौ पचास शिक्षकों के वेतन काटे गए हैं वह पन्द्रह जनवरी तक बहस कर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया जाएगा इस पर शिक्षकों ने तालिया के साथ उनका स्वागत किया मंच पर अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल ने शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कायाकल्प योजना में विद्यालयों में आवश्यकता अनुरूप व्यवस्था करने में सहयोग करने की बात कही वहीं एम एल डी मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला उन्होंने कहाकि वर्तमान सरकार शिक्षकों की हर समस्या पर ध्यान देते हुए शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार ला रही है इस अवसर पर राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.चंद्र शेखर ने शिक्षा में अनुशासन के बारे में जोर डाला और कहा अब वह दिन दूर नहीं जब राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी के बच्चे निकाल कर देश-विदेश में अलीगढ़ का नाम करेंगे जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वानंद ने शिक्षा की उन्नति हेतु सभी लोगों के मिलकर कार्य करने की बात कही।उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में नकल माफियाओं का अंत हो गया है और आज शिक्षा पद्धति एकदम निष्पक्ष चल रही है कार्यक्रम में लखनऊ से आए मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री महेन्द्र कुमार ने बच्चों में शिक्षा के साथ साथ देशभक्ति संस्कार व परिवार के मूल्यों को समाहित करने के लिए शिक्षकों का आवाहन किया खास बात ये है कि इस महा सम्मेलन में में बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।इस दौरान यहां राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला कार्यकारिणी,ब्लाक कार्यकारिणी के साथ-साथ सहायक एवं वित्त लेखा अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार डॉ.एच.एन. सिंह और सभी विकास खण्डों के अध्यक्ष व मंत्री उपस्थित रहे
Post a Comment