गांव चलो अभियान मंडल शाहपुर
गांव चलो अभियान मंडल शाहपुर
विधानसभा हरगांव मंडल शाहपुर के अंतर्गत बूथ 311 रमुवापुर भदफर में गांव चलो अभियान
श्री न्यूज़ 24/ अदिति न्यूज़
सौरव कुमार रिपोर्टर
गांव चलो अभियान मंडल शाहपुर
विधानसभा हरगांव मंडल शाहपुर के अंतर्गत बूथ 311 रमुवापुर भदफर में गांव चलो अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर संपर्क किया गया केंद्र व सरकार की सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत लोगों को पत्रक के माध्यम से जानकारी दी गई है सभी वर्गों के लोगों से मिलकर सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया गया जिसमें मुख्य प्रवासी तरुण कुमार मिश्रा जी जिला सह सयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ महामंत्री सत्य प्रकाश मिश्रा जी ग्राम संयोजक विकास मिश्रा शक्ति केंद्र संयोजक भैयालाल तिवारी बूथ समिति सदस्य पन्ना प्रमुख सभी लोग मौजूद रहे
इस अभियान में तरुण कुमार जी आशीष मिश्रा रेशू मिश्रा आदि सभी लोगो जनमानस की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करने का प्रयास किया लिए पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए लोगो से निवेदन किया
Post a Comment