Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

निर्माणाधीन राधा कृष्ण मंदिर आदिवासी थारू समुदाय सहित देशी विदेशी पर्यटकों के लिए आस्था का केंद्र बना

 निर्माणाधीन राधा कृष्ण मंदिर आदिवासी थारू समुदाय सहित देशी विदेशी पर्यटकों के लिए आस्था का केंद्र बना



पलिया कलां खीरी।


विश्व विख्यात दुधवा नेशनल पार्क के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन के पीछे आजादी से पूर्व निर्माणाधीन राधा कृष्ण मंदिर आदिवासी थारू समुदाय सहित देशी विदेशी पर्यटकों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। कई पीढ़ियों से मंदिर की पूजा अर्चना कर रहे पुजारी ने बताया कि अंग्रेजो के शासन काल 1943 ई में उक्त मंदिर का निर्माण स्वर्गीय प्यारे लाल फलाहारी ने जन प्रतिनिधि व जन सहयोग से कराया था तब दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में रेलवे लाइन के लिए स्लीपर बनाए जाते थे। समय चक्र के बदलने के साथ ही हमारे पूर्वजों सहित मंदिर के संस्थापक प्यारे लाल फलाहारी , सुंदर लाल महाशय पंचतत्व में विलीन हो गए फिर उन्हीं के वंशज रामनाथ तथा उनके पुत्र सुभाष चन्द्र गुप्ता ने पारंपरिक परंपराओं का दायित्व निभाते हुए मंदिर  की व्यवस्थाओं का पूर्ण निष्ठा से कर्तव्यो का पालन करते रहें हैं चूंकि  रामनाथ गुप्ता का देहांत हो गया और उनके पुत्र सुभाष चंद्र गुप्ता स्वास्थ्य खराब होने के कारण चलने फिरने में असमर्थ हैं तब उन्ही के पुत्र मयंक गुप्ता मंदिर की सेवा में संकल्पबद्ध है उनके सहयोग से आय दिन धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं