प्रॉपर्टी डीलर का माथा और सीना छलनी कर गए बदमाश.. बागपत मे हुआ मर्डर
प्रॉपर्टी डीलर का माथा और सीना छलनी कर गए बदमाश.. बागपत मे हुआ मर्डर
UP :बागपत मे दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे से महज 200 मीटर की दूरी पर प्राेपर्टी डीलर युसूफ को उसके ही कार्यालय में बाइक सवार दो बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से सनसनी फैल गई। घटना को अंजाम किसने और क्यों दिया है? इसका पता लगाने मे
@baghpatpolice
जुटी हैं। ग्राम नौरोजपुर गुर्जर निवासी प्रापर्टी डीलर यूसुफ विधूड़ी का ग्राम खुब्बीपुर निवाड़ा में नौरोजपुर गुर्जर संपर्क मार्ग पर कार्यालय है। वह बुधवार सुबह कार्यालय पर पहुंचे थे। करीब नौ बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने कार्यालय में घुसकर उनके एक गोली माथे व दो सीने में मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्यारे बाइक से फरार हो गए। घटना से सनसनी फैल गई।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment