Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अयोध्या राम पथ के किनारे स्थित दुकानों पर अब नही लग पाएंगे प्रचार के बोर्ड

 रायबरेली अयोध्या राम पथ के किनारे स्थित दुकानों पर अब नही लग पाएंगे प्रचार के बोर्ड



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 



 अयोध्या राम पथ के किनारे शहर की दुकानों पर अब नहीं लग पाएंगे प्रचार वाले बोर्ड विकास प्राधिकरण ने शुरू की कार्रवाई शहर के सिविल लाइन स्थित दुकानों से हटवाया गया प्रचार वाला प्राइवेट बोर्ड शहर में एकरूपता लाने के लिए प्राधिकरण ने लगवाया है अपना फसाड बोर्ड सभी दुकानों पर लगे हैं प्राधिकरण के एकरूपता वाले फसाड बोर्ड शहर को सुंदर व सुसज्जित दिखाने के लिए शासन प्रशासन राम पथ के बगल बनी दुकानों के लिए जारी किया है डिजाइन कोड


प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह का बयान राम पथ के लिए डिजाइन किया गया है फसाड इसी तरह से विभिन्न प्रकार के बोर्ड भी फसाड की तरह किए गए हैं डिजाइन शिकायत मिली थी की दुकानों पर प्रचार के व्यक्तिगत बोर्ड लगाए गए हैं जो फसाड बोर्ड को ढंक रहे हैं शहर की सुंदरता का जो उद्देश्य था वो बाधित हो रहा था उसी के तहत ये अभियान चलाया जा रहा है जो अनावश्यक व्यक्तिगत प्रचार के बोर्ड हैं जो फसाड को ढंक रहे हैं उनको हटाया जा रहा है जिन दुकानों पर अभी तक बोर्ड नहीं लगे हैं उन दुकानों पर फसाड बोर्ड लगाया जा रहा है सचिव ने दुकानदारों से की अपील सरकार जो अयोध्या की सुंदरता बढ़ा रही है उसमें दुकानदार करें सहयोग फसाड बोर्ड लगाने का एक ही उद्देश्य शहर एक जैसा सुंदर दिखाई दे

कोई टिप्पणी नहीं