रायबरेली अयोध्या गोमती नदी में डूबे दूसरे मछुआरे का शव
रायबरेली अयोध्या गोमती नदी में डूबे दूसरे मछुआरे का शव
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगांव चौकी क्षेत्र के फजलपुर गांव से गोमती नदी में नाव से मछली मारने के दौरान नदी में डूबे दूसरे मछुआरे का शव घटना के तीसरे दिन भी बरामद नहीं हो सका है हालांकि प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज रतन सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम नदी में रेस्क्यू कर लापता युवक के शव की तलाश में जुटी हुई है
बता दें कि फजलपुर गांव निवासी राम किशोर पुत्र सजाऊ गांव के ही राममिलन पुत्र राम आनंद के साथ गांव के पास से गुजरी गोमती नदी में रविवार की शाम करीब छह बजे मछली का शिकार करने के लिए इदिलपुर घाट पर गए थे मछली पकड़ने के दौरान दोनों लोग नदी में डूब गए थे और उनका मोबाइल छोटी नाव में घाट से करीबन एक किलोमीटर दूर बरामद हुआ था घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में रेस्क्यू शुरू कर दिया था जहां तलाश के दौरान राममिलन का शव तो बरामद हो गया था किंतु रामकिशोर का शव नहीं मिल सका था प्रभारी निरीक्षक ने स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर बुलाया और मंगलवार को देर शाम तक रेस्क्यू जारी रहा किंतु राम किशोर का शव अभी बरामद नहीं हो सका है
प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह ने बताया कि मामले में एसडीआरएफ की टीम कड़ी मसक्कत कर रही है। स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है। उम्मीद है कि जल्दी ही शव बरामद हो जाएगा
Post a Comment